Img 20241019 054713

फोटो संख्या
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर गांव में शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक पहले से शादीशुदा मुस्लिम युवक अपने प्यार की खातिर हदें पार करता नजर आया। वो गांव की एक हिंदू महिला को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया। बस फिर क्या था गांववालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। हालांकि प्रेमिका व उसकी मा प्रेमी के प्रस्ताव को लेकर सहमत थी।

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों का अफेयर पिछले 10 सालों से चल रहा है। युवक पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी। वहीं महिला की भी एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन प्यार के चक्कर में उसकी शादी टूट गई। शुक्रवार को जब प्रेमी शादी करने की फरमाइश लेकर महिला को ले जाने पहुंचा, तो गांव में हंगामा मच गया। नाराज ग्रामीणों ने तुरंत हिंदू संगठनों को सूचना दी। संगठन वाले मौके पर पहुंच गए। जिससे गांव में बवाल शुरू हो गया। इतनी भीड़ और हंगामे को देख युवक मौके से भाग गया।

हिंदूवादी संगठन निधि लबजिहाद का मामला बता रहे है। उधर, युवक की पत्नी भी परेशान है। उसका कहना है कि अगर उसका पति इस महिला को लेकर चला गया, तो उसकी और उसके बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। लेकिन गांव में इस प्यार की कहानी ने हड़कंप जरूर मचा दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।