रायबरेली:रायबरेली में सिपाही का रिश्वतखोरी का मामला
कॉन्ग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा
3 हज़ार रुपए लेने के बाद सिपाही का नही भरा पेट-यूपी कांग्रेस
कोतवाल साहब का भी कट है शामिल-यूपी कांग्रेस
कोतवाल साहब कह सकते है कि एसपी साहब का भी हिस्सा है -युपी कांग्रेस
ये पूरी चैन बनी हुई है चौकी से थाने से जिले और जिले में प्रदेश को हिस्सा आना ही चाहिए-यूपी कांग्रेस
क्योंकि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार ही सदाचार है-यूपी कांग्रेस
कोतवाल के संरक्षण में खेला जा रहा रिश्वतखोरी का खेल
सिपाही द्वारा रिश्वत के रुपये कोतवाल को भी देने की कही जा रही बात
500-500 की 6 नोट यानी तीन हजार रुपए की सिपाही ने ली रिश्वत
तीन हजार लेने के बाद कुछ और रुपये को व्यवस्था किये जाने की सिपाही द्वारा कही जा रही बात
सिपाही प्रदीप यादव का बताया जा रहा वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में सिपाही रिश्वत के रुपये कोतवाल तक पहुचाने की कह रहा बात
योगी सरकार की छवि को धूमिल कर रहा रिश्वतखोर सिपाही
डलमऊ कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप यादव का बताया जा रहा वायरल वीडियो