Categories: अपराध

स्मार्ट मीटर के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

 

न्यूज डेस्क।

रायबरेली जिले में विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत आने वाले गांव कठवारा, मोहमदमऊ गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं से धन उगाही की गई।

जिन लोगों ने रुपया नहीं दिया, उन्हें मीटर लगाने के बाद सीलिंग रिपोर्ट नहीं दी गई। इससे लोगों में नाराजगी है।

जिले में इलेक्ट्रानिक मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यह मीटर उपभोक्ताओं के यहां मुफ्त लगाए जाने हैं। कठवारा और मोहमदमऊ में मीटर लगाने पहुंचे कर्मचारियों ने किसी उपभोक्ता से 100 रुपये तो किसी 200 रुपये की धन उगाही की।

संतोष कुमारी, अयोध्या प्रसाद, गया प्रसाद, देवतादीन, रामफेर, रामबहादुर, रामपाल, जियालाल, भगवानदीन ने बताया कि जब रुपया नहीं दिया तो कर्मचारियों ने मीटर लगाकर सीलिंग रिपोर्ट देने से मना कर दिया।

उपभोक्ताओं ने बताया कि इसके पहले भी कई गांवों में कर्मचारियों ने मीटर लगाने के नाम पर धन उगाही की। मुख्य अभियंता रामकुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर मुफ्त लगाए जाने हैं। यदि कोई मीटर लगाने के नाम पर धन उगाही करता है, तो उसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद

More From Author

You May Also Like