Categories: आयोजन

कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की सुनी समस्याऐं

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ऊंचाहार अतुल सिंह ने भिलाई, शेखनहार,चंदनिहा,पनवाड़ी, बीक चरुहार,भुरकुसापुर,चंदई चरूहार, आशानंदपुर,कोरिहानी,पूरे कलवारन आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याऐं सुनी।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी देश की एकता व बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है, साथ ही एम्स हॉस्पिटल में जो डॉक्टर एवं कर्मचारियों की कमी है,उसको पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता के कारण ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,प्रधानमंत्री आवास जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है,आज भी लोग शौच के लिए खुले मैदान मे जाने को मजबूर है।

छुट्टा जानवरों से किसान हमारा परेशान है,इतनी ठंड में किसान भाई को खेतों की रखवाली करना पड़ रहा है,भाजपा सरकार को किसानों की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार का विकास करना हमारी प्राथमिकता है,यहां की जनता हमारे परिवार की तरह है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम कुमार सिंह,जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,वरिष्ठ नेता भिखारी मिश्रा,श्री राम मौर्य,शंभू गौतम,योगेंद्र सिंह,रवि सिंह,अमित अग्रहरि,कलराज,अनिल चौहान,अनुराग गुप्ता,लल्लू राम भारती,मोहम्मद जहीर,आशीष सिंह,अरविंद पाल,धीरेंद्र यादव,कुलदीप यादव,अनिल कुमार सरोज,जागेश्वर मौर्य,भगवानदीन गौतम,रवि लोधी,हाजिरा बानो,सुंदर लाल यादव,किरन देवी,रामसुमेर पटेल,मनोज सिंह,रामदेव सिंह,राकेश प्रजापति,दीपक सरोज आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

More From Author

You May Also Like