हीरो बाइक एजेंसी का ताला तोड़कर उड़ाई नगदी

न्यूज़ डेस्क: बीती रात अज्ञात चोर ने दो दुकानों के शटर का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों रुपए कीमत समान पार कर दिया है, इतना ही नहीं दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोरों का चोरी की घटना को अंजाम देते समय चोर वीडियो में कैद हो गई है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश करने में जुट गई है।
मुराई बाग कस्बे के डलमऊ रोड पर स्थित नारायण हीरो एजेंसी मे शुक्रवार की बीती रात दो अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर घुस गये, चोरो ने काफी देर तक इधर उधर समान की खोज बीन करते रहे, कुछ देर बाद एजेंसी में रखे काउंटर का ताला एक लोहे की राड से तोड़ दिया, जिसमें रखें करीब 10 से 15 हजार रूपए नगद व एक मोबाइल पार कर दिया वहीं हीरो एजेंसी मे लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोरों की करतूत कैद हो गई है।

इसी दौरान एजेंसी के पास स्थित दीपक मोबाइल शाप की दुकान में ताला तोड़ कर चोरो ने पांच कीमती मोबाइलो को पार कर दिया है। मुराई बाग चौराहे से सौ मीटर की दूरी पर दोनों ही दुकानें स्थित है।मुराई बाग चौराहे के पास रात में कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी तैनात रहती है। घटना के दौरान पुलिस को टूटे हुए तालों की आवाज भी नहीं सुनाई पड़ी, इससे यह प्रतीत होता है कि मुराई बाग चौराहे पर लगी पुलिस कितनी सजग हैं। डलमऊ पुलिस की कार्यशैली से व्यापार मंडल के पदाधिकारी में जमकर आक्रोश व्याप्त है। मुराई बाग चौराहे के पास स्थित दो दुकानों पर अज्ञात चारों का घटना घटित करते समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग हो गई बावजूद इसके पुलिस हाथ में हाथ रखे बैठी है

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि अभी तक इस घटना की शिकायती पत्र नही दिया है, शिकायती पत्र मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like