बिहार मंगेर के तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा
न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली
लालगंज के अंबाला पश्चिम गांव के पास देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया । उसके दो अन्य साथी भी पकड़े गए हैं।
यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों युवक बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं। यह सभी चोरी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे हैं।
यूको के पास से देसी तमंचा व कारतूस भी बरामद हुई है। पुलिस की गोली से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।