Categories:
हादसा
सई नदी में नहाने गया श्रमिक डूबा
न्यूज़ डेस्क। रायबरेली के डीह में अहल गांव के निकट सई नदी में शनिवार को स्नान करने गया श्रमिक पानी में डूब गया। जब तक ग्रामीण उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो गई।
अहल गांव निवासी संदीप कुमार (35) सुबह गांव के पास निकली सई नदी में नहाने गए थे। पत्नी बिजमा ने बताया कि जब काफी देर तक पति लौटकर नहीं आए, तो खोजबीन की गई। सई नदी के किनारे कपड़े मिले।
ग्रामीणों ने खोजबीन की, तो शव पाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव पूजन यादव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। पति की मौत से पत्नी के अलावा बेटे शिवांशू, आर्चित, अंशू, अंशुमान व पुत्री शिवांसी का रो-रोकर हाल बेहाल है। संवाद