राहुल गांधी के दाढ़ी बाल बनाने पर चर्चा में आए थे पीड़ित सैलून संचालक मिथुन नाई पर युवक ने ताना तमंचा, भीड़ ने पकड़कर दुकान में किया बंद
लालगंज। कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मामूली बात पर एक युवक ने एक सैलून संचालक पर तमंचा तान दिया। पहले तो दुकानदार सकपका गया। लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़कर उसका तमंचा छीन लिया और उसे दुकान के अंदर बंद कर घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने लाई है और पूछताछ शुरू की है।
बृजेंद्र नगर स्थित मिथुन नाई ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसके बगल का दुकानदार धर्मेंद्र मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण देता है। दोपहर करीब एक बजे युवक की बाइक और धर्मेंद्र की कार में टक्कर हुई। इसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। उसकी मौजूदगी में दोनों के बीच सुलह हो गई।
थोड़ी देर बाद युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके सैलून में आ धमका और गाली गलौज करने लगा। जब तक वह कुछ समझता उसने तमंचा निकाल कर धमकी दी। दुकान में दाढ़ी बाल बनवाने के लिए बैठे ग्राहकों ने युवक को दौड़कर पकड़ लिया और उसका तमंचा छीन कर उसे दुकान में बंद कर दिया। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा समेत युवक को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक से पूछ तांछ की जा रही है। उसकी पहचान गुरबक्शगंज निवासी शिवांशू गौतम के रूप में हुई है।