रायबरेली । सोमवार को गेगासो पुल से गंगा में कूदे युवक की खोजबीन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर परिजनों ने बांदा बहराइच मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया और गेगासो पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की इससे हड़कंप मच गया। सी ओ लालगंज के आश्वासन पर करीब 20 मिनट बाद परिजन सड़क से हट गए। युवक की तलाश तेज हो गई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लगी है । लालगंज कस्बे के शांति नगर मोहल्ले के रहने वाले सुमित सोनी उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र किस्मत चंद्र सोनी का बीती रात करीब आठ बजे किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया तो वह नाराज होकर अपनी बाइक संख्या यूपी 33 बी डब्लू 7745 लेकर घर से निकल पड़ा उधर परिजन रात भर उसे ढूंढते रहे लेकिन पता नहीं चला। आज सुबह परिजनों को सूचना मिली कि एक बाइक गेगासो पुल पर लावारिस हालत में खड़ी है तो परिजन मौके पर पहुंचे और बाइक की पहचान की तो वह सुमित की निकली इससे परिजनों को आशंका हुई कि सुमित ने गंगा मे छलांग लगा दिया है । इस बाबत सुमित के भाई सुधीर ने गेगासो चौकी में एक तहरीर भी दिया है इसमें कहा गया है की आशंका है की सुमित ने आत्महत्या के उद्देश्य से गंगा मे छलांग लगा दिया है,। गेगासो पुलिस ने बताया की एक कार सवार महिला ने युवक को सुबह सात बजे गंगा में छलांग लगाते देखा था और उसी ने चौकी में इसकी सूचना भी दी थी तभी से गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं । हालांकि परिजन पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर बांदा बहराइच मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। घटना की जानकारी जैसे ही सी ओ लालगंज गिरजा शंकर त्रिपाठी को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि एन डी आरफ की टीम कुछ देर बाद गेगासो पहुंच जाएगी तब करीब 20 मिनट बाद परिजन सड़क से हट गए । गोताखोर व नाविक,युवक की तलाश कर रहे हैं
न्यूज़ नेटवर...
Sunday November 9, 2025
&n...
Saturday November 8, 2025
न्...
Saturday November 8, 2025न्यूज़ नेटवर...
Saturday November 8, 2025न्यूज़ नेटवर...
Saturday November 8, 2025
न्यू...
Saturday November 8, 2025न्यूज़ नेटवर...
Friday November 7, 2025
न्...
Thursday November 6, 2025न्यूज़ डेस्क...
Thursday November 6, 2025