Categories: अपराध

पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली

न्यूज डेस्क। अयोध्या जनपद में कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के सिरसंडा मजरे पटखौली में शनिवार की शाम लगभग 5:00 बजे एसयूवी और बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर लाया गया, जहां से जांघ में गोली फंसी होने के कारण युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के दतिया निवासी संदीप मिश्रा 30 अपने मित्र सत्यम पाठक के साथ निमंत्रण कार्ड बांटकर लौटे थे। पटखौली गांव के पास एक एसयूवी और बाइक से आए पांच से अधिक लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें रोक लिया।

गाली-गलौज के बाद बाइक सवार पटखौली निवासी रवि पाठक ने संदीप पर फायर कर दिया। इसके बाद सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि युवक के जांघ, कंधे और चेहरे के पास गोली लगी है। उसे अग्रिम इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घायल के भाई कुलदीप मिश्रा की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

More From Author

You May Also Like