Categories: आयोजन

पत्रकार सम्मान समारोह में ‘पत्रकारिता की चुनौती’ पर चर्चा

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। मंगलवार को क्षेत्र के खुर्रमपुर गांव में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारिता और चुनौती पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने पत्रकारिता को मिशनरी प्रोफेशन करार दिया। गांव के पूर्व प्रधान विदुर तिवारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एक पत्रकार को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करते हुए उत्सवों दुर्घटनाओं को समान भाव से देखना पड़ता है।

उन्होंने पत्रकारों से देश को सही दिशा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपने काम को करते हुए पत्रकारों के सामने कई कठिन परिस्थितियां आती हैं, लेकिन कलम के सिपाही अपने कर्तव्य पथ से कभी विमुख नहीं होते। इस मौके पर उन्होंने सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र और उपहार भेंट किया ।

इससे पहले पूर्व प्रधान ने अपने आवास पर गांव के दो सौ गरीबों को कंबल वितरित किया । समारोह में प्रमुख रूप से रमेश शुक्ला, सागर तिवारी, विपुल शुक्ला, सूरज शुक्ला, शिवदीप चौरसिया, हीरालाल कनौजिया, आशीष मौर्य, राकेश कुमार, मोहम्मद इसराइल ,अरुण यादव, मोहम्मद महताब ,अवनीश त्रिपाठी आदि पत्रकार मौजूद थे।

More From Author

You May Also Like