अनियंत्रित कार नहर में गिरी, साइकिल से जा रहे पति पत्नी घायल

रायबरेली: बछरावां कोतवाली क्षेत्र के रविवार शाम चूरूवा पश्चिम के इसिया गांव के पास एक अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी। साइकिल से जा रहे पति पत्नी कार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में रामपुर समोधा के रहने वाले साइकिल सवार हरिश्चंद्र व उनकी पत्नी गंगाजली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

वही अजराइल खेड़ा कार चालक सुरेंद्र प्रकाश बाल बाल बच गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है । प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

More From Author

You May Also Like