Categories: हादसा

तालाब में डूबने से एक युवक की मौत

नागेश त्रिवेदी रायबरेली
मेलखा साहब गांव में शनिवार को चार युवक तालाब से सिंघाड़ा निकालने गये थे। तालाब में नाव के असंतुलित होने पर सभी लोग गहरे पानी में गिर गए। शोर मचाने पर गांव के ग्रामीणों में सभी युवकों को बाहर निकाला। एक युवक को गंभीर हालत में सी एच सी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

उक्त गांव निवासी रवि अपने साथी संजीत ,रोहित, लोकेश के साथ गांव के तालाब में सिंघाड़ा निकालने गए थे। असंतुलित नाव पलटने की वजह से सभी लोग पानी में डूब गए। आसपास के लोगों द्वारा सभी लोगों को तालाब से बाहर निकला गया। तीन युवक सही सलामत रहे। जबकि बेसुध रवि को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया।

अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि रवी को मृत अवस्था में लाया गया। थाना प्रभारी अजय रहने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

More From Author

You May Also Like