Categories:
ब्रेकिंग न्यूज़
आरडीएक्स लेकर सड़क पर घूमता रहा युवक: अजय
न्यूज नेटवर्क
श्रावस्ती जनपद में दिल्ली बम विस्फोट पूरी तरह से सरकार का फेल्योर है। कोई व्यक्ति 10 घंटे से आरडीएक्स लेकर देश की राजधानी दिल्ली में घूम रहा है और ये लोग उसे पहले ट्रेस नहीं कर पाए। उसके पहले भी आरडीएक्स बरामद, हथियार बरामद हुआ लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
जिसकी वजय से आज दिनेश मिश्रा की मौत हो गई और एक परिवार को चलाने वाला होनहार बच्चा चला गया। उक्त बातें दिल्ली बम धमाके में मृत हुए इकौना के गणेशपुर के चिकनीपुरवा निवासी दिनेश के घर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाला निर्दोश बच्चा अपने परिवार को छोड़ कर चला गया। पूरी कांग्रेस पार्टी मृतक के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए और कम से कम 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि दोषी किसी भी समाज हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। निर्दोष नहीं फसना चाहिए, सरकार इस बात का ध्यान रखे। इस दौरान कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब पहले आरडीएक्स व एके-47 बरामद हुआ तो सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या सरकार किसी घटना का इंतजार कर रही थी।
सरकार जानबूझ कर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, जिसका नतीजा रहा कि वहां ब्लॉस्ट हुआ और दिनेश मिश्रा सहित 11 से 12 लोगों को जान गंवानी पड़ी। सरकार व इंटीलिजेंस की टोटल फेल्योर है, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और घर जाना चाहिए। बम धमाके की जिम्मेदार भाजपा सरकार है और गृहमंत्री अमित शाह हैं।