साहब ध्यान दीजिए! ओवर लोडिंग पर अंकुश न लगा तो क्षतिग्रस्त हो सकता है डलमऊ गंगा पुल
न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद के गेगासों गंगा पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से डलमऊ गंगा पुल से भारी वाहन का दबाव बढ़ा है। इससे जहां सड़क खस्ताहाल हो गई है, वहीं कभी भी डलमऊ गंगा पुल ध्वस्त हो सकता है। भारी वाहनों के आने-जाने से जाम की स्थित बनी रहती है। कभी-कभी तो गंगा पुल पर कतार लग जाती है। इससे कभी भी गंगा पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। एक्सपेंशन ज्वाइंट टूट रहे हैं। सड़क की मरम्मत कराई गई, लेकिन ओवरलोड वाहनों के गुजरने से सड़क जस की तस हो गई है।
बांदा-बहराइच हाईवे पर गेगासों में बने जर्जर पुल की मरम्मत होने से फतेहपुर जाने वाले भारी वाहनों को लालगंज, मुराईबाग होते हुए डलमऊ गंगा पुल से गंतव्य के लिए निकल रहे हैं। इस मार्ग से लालगंज, ऊंचाहार, फतेहपुर, रायबरेली के लिए भारी वाहन निकलते हैं। मार्ग सकरा होने के कारण दोनों तरफ से भारी वाहन आने से जाम लग जाता है। इससे लोगों को घंटाें जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
सुरजूपुर से गंगापुल तक मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यदि भारी वाहनों के संचालन पर रोक नहीं लगाई गई, तो कभी भी पुल टूट सकता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से डलमऊ एसडीएम, क्षेत्राधिकारी के अलावा फतेहपुर के क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है।
गेगासों से भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से डलमऊ गंगापुल से प्रतिदिन गिट्टी, मौरंग से लदे एक हजार ट्रक निकलते हैं। इसके लिए अलावा करीब 10 हजार छोटे और दोपहिया वाहन निकलते हैं। गंगा पुल के निकट मौरंग और गिट्टियों की मंडी लगते हैं। यहां पर सैकड़ों ओवरलोड ट्रक खड़े रहते हैं। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। पुल के ऊपर भी वाहनों की कतार लग जाती है। इससे पुल जर्जर हो गया है।
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मुराईबाग से फतेहपुर बार्डर तक सड़क की मरम्मत कराई गई थी, ताकि स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना न पड़े। भारी वाहनों के गुजरने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सुरजूपुर गांव के पास क्षतिग्रस्त पुलिया को सिंचाई विभाग दुरुस्त नहीं करा रहा है। इस वजह से हादसे हो रहे हैं।
गंगा पुल से 30 से 40 टन भार वाले वाहन निकल सकते हैं। इसके बावजूद 80 टन भार लादकर वाहन निकल रहे हैं। यही नहीं इतना भार लादकर दोनों तरफ से वाहन निकलने है। पुल के ऊपर एक साथ आमने-सामने से दो वाहन आने से पुल और जल्दी क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है।
गंगा पुल से प्रतिदिन बड़ी संख्या में भारी वाहन निकल रहे हैं। इससे पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट खराब हो रहे हैं। सड़क पर क्षतिग्रस्त हो रही है। इसके लिए डलमऊ एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और फतेहपुर के अधिकारियों को पत्र लिखकर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है।
दिलीप कुमार वर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग ने मौखिम रूप भारी वाहनों के गुजरने से पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी थी। इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक जाएगा।
गिरिजाशंकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी डलमऊ