बिजली चोरी रोकने की मंशा पर पानी फेर रहे कार्यदायी एजेंसी के लोग

न्यूज नेटवर्क
रायबरेली जनपद में। स्मार्ट मीटर के साथ आर्मर्ड केबल न लगाकर कार्यदायी एजेंसी करोड़ों रुपया हेरफेर करने में जुटी है। इससे एक ओर जहां सरकार की बिजली चोरी रोकने की मंशा पर पानी फिर रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है। अब तक 80 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, लेकिन ज्यादातर स्थानों पर पुरानी केबल ही लगी हैं।

पावर कॉर्पोरेशन के अभियंता भी जानकर अनजान बने हैं। जिले में करीब पांच लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के यहां अभी तक इलेक्ट्रानिक मीटर लगे हैं। इनकी जगह अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर के साथ उपभोक्ताओं के यहां आर्मर्ड केबल लगाई जानी है।

शहर में तो आर्मर्ड केबल लगाई गईं हैं, लेकिन तहसील मुख्यालय, नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर स्थानों पर आर्मर्ड केबल नहीं लगाई है। अर्मर्ड केबल न लगाकर कार्यदायी एजेंसी करोड़ों रुपया दबाने में जुटी है। बछरावां, लालगंज, ऊंचाहार, सलोन, डलमऊ नगर पंचायतों में केबल नहीं लगाए जाने से बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।

अब तक करोड़ रुपये का घोटाले की आशंका
स्मार्ट मीटर के साथ आर्मर्ड केबल लगाई जानी है। विभागीय अभियंताओं का कहना है कि एक उपभोक्ता के यहां 40 मीटर केबल लगाई जानी है। 80 हजार में करीब 40 हजार उपभोक्ताओं के यहां केबल नहीं लगाई गई है। एक मीटर केबल का मूल्य करीब 40 रुपये हैं। इस हिसाब से अब तक केबल न लगाकर करीब छह करोड़ रुपये की घबलेबाजी की गई है।

शरद कुमार, जिला विद्युत फोरम के पूर्व सदस्य ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने आर्मर्ड केबल के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की योजना शुरू की है, लेकिन कार्यदायी एजेंसी पुरानी केबल पर स्मार्ट मीटर लगा रही है। इससे जहां करोड़ों रुपया का घपले की आशंका है, वहीं बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग पाएगा। इस पूरे पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

जहां-जहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, वहां अर्मर्ड केबल लगाई जानी है। यही नहीं नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता आर्मर्ड केबल खरीदकर देंगे। यदि कार्यदायी एजेंसी केबल नहीं लगा रही है, तो कार्रवाई की जाएगी।
रामकुमार, मुख्य अभियंता पावर कॉर्पोरेशन

Related posts:

सुल्तानपुर में महंगा, बलरामपुर में सस्ता दूध खरीद रही श्वेतधारा डेयरी किसानों में नाराजगी

  भे...
Monday November 10, 2025

खंभे और लाइन हटाने के लिए सात करोड़ दबाए बैठा पावर कॉर्पोरेशन

न्यूज़ नेटवर...
Friday November 7, 2025

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बने मुसीबत

  न्...
Friday November 7, 2025

कैसे चले घर का खर्च तीन महीने से नहीं मिला मानदेय

  रा...
Saturday November 1, 2025

खराब दी जा रही बालिका मैत्री किट विधायक ने जताई नाराजगी

न्यूज डेस्क।...
Friday October 31, 2025

एनटीपीसी को बंद करना पड़ा दो यूनिटें पढ़ें पूरी खबर

  रा...
Wednesday October 29, 2025

पूजा अर्चना के बीच उभरा खतरनाक नजारा, महिलाओं में मची अफरा-तफरी

रायबरेली। शह...
Tuesday October 28, 2025

सड़क ग्रामीणों ने दिया धरना, रोड बनवाने के लिए की मांग

रायबरेली । ड...
Sunday October 26, 2025

सुविधाएं न होने से बीरान है राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के इस नगर का औद्योगिक क्षेत्र

लालगंज (रायब...
Friday October 24, 2025

More From Author

You May Also Like