न्यूज नेटवर्क
सीतापुर जनपद के हरगांव थाना के रीछिन गांव में रविवार देर रात शराब की दुकान के पास हुए विवाद में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के पिता अवधेश मिश्रा उर्फ रामू ने थाना हरगांव में तीन नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रीछिन गांव निवासी ध्यानचंद मिश्रा (25) को 9 नवंबर की शाम लगभग सात बजे रूपेश पुत्र इंद्रेश तिवारी, निवासी मोहल्ला रामनगर थाना सदर लखीमपुर खीरी, घर से अपने साथ ले गया था।
देर रात करीब साढ़े नौ बजे गांव स्थित शराब की दुकान पर ध्यानचंद और रूपेश के बीच कहासुनी की सूचना मृतक के पिता को मिली। जब अवधेश मिश्रा मौके पर पहुंचे तो देखा कि रूपेश, रजनीश पुत्र तौले और तौले पुत्र छैलू निवासी रीछिन तथा दो अज्ञात युवक मिलकर ध्यानचंद को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट रहे थे।
इसे देख पिता ने अपने भतीजों अर्पित और अमित को बुलाया। परिजन मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। गंभीर रूप से घायल ध्यानचंद को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव ले जाया गया, जहां चिकित्सा अधिकारियों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर हरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह शाही ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध हत्या सहित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति सामान्य बनाए रखा है।
