लालगंज,रायबरेली। नगर के साकेत नगर मोहल्ले में सोमवार की दोपहर दो बाइक सवार टप्पेबाजों ने जेवर साफ करने के बहाने महिला से एक लाख रुपये कीमत के झुमके ठग लिए।
घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मोहल्ला निवासी सरस्वती वर्मा पत्नी मुन्नालाल वर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दो युवक बाइक से उनके दरवाजे पर आए। दोनों ने खुद को बर्तन और जेवर साफ करने वाला बताया।
पहले उन्होंने चांदी की एक अंगूठी साफ कर अच्छी चमक दिखाकर उनका का भरोसा जीत लिया। इसके बाद महिला ने अपने सोने के झुमके भी साफ कराने के लिए दे दिए। युवकों ने झुमके और बर्तन एक डिब्बे में डालकर कहा कि इसमें केमिकल लगा है, इसलिए इसे गर्म पानी से ही धोना।
महिला बर्तन लेकर अंदर चली गई। जब उसने डिब्बा खोला तो झुमके गायब थे। बाहर लौटकर देखा तो दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे। महिला के पति मुन्नालाल वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
