न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरागौरी गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और पांच हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी मृत्युंजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात वह परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे। जबकि उनकी मां पास के कमरे में थीं। सुबह करीब छह बजे जब वे उठे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मां के कमरे में रखे बक्से गायब थे। छत पर जाकर देखा तो बक्से खुले पड़े मिले और उसमें रखे जेवरात गायब थे।
चोरी हुए सामान में उनकी पत्नी का कीमती हार, मांगबेंदी, नथनी, कमर पेटी, मीना, सोने की अंगूठी, चांदी की चार अंगूठियां, मां के कान की झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी की अंगूठी, नाक की कील और सोने की दो अंगूठियां समेत करीब 15 लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी हुए हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि चोर दरवाजे के पास खड़े नीम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़े और वहां से जीने के रास्ते घर के अंदर घुसे।
चोरों ने वारदात को बड़ी सफाई से अंजाम दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने गांव के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
