लखनऊ न्यूज नेटवर्क
प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मे. स्टार लाईट ब्रुकेम लिमिटेड, नवाबगंज आसवनी, जनपद गोण्डा में नवम्बर 2024 में घटित 27,610 लीटर बल्क लीटर ईएनए के बह जाने/चोरी हो जाने के गंभीर प्रकरण में दोषी पाए गए अधिकारी रामप्रीत चौहान, सहायक आबकारी आयुक्त (आबकारी) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
दिसंबर 2024 में प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए विभागीय मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से इन्हें निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे।
आबकारी मंत्री ने विभागीय जांच हेतु संयुक्त आबकारी आयुक्त, आगरा को जांच अधिकारी नामित किया था। जांच अधिकारी द्वारा की गई विस्तृत जांच में रामप्रीत चौहान को दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर आबकारी मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी विभाग में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। विभाग में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, अनियमितता, लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी भ्रष्टाचार या अनियमितता में लिप्त पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
