Categories: अपराध

जिस लोडर की वजह से हादसे का शिकार होने से बची वंदे भारत ट्रेन, उसको पुलिस ने पकड़ा

ऊंचाहार-कस्बा स्थित क्रासिंग के बीच लोडर फंसने से वंदे भारत ट्रेन को लोको पायलट ने रोक दी थी,मामले में आरपीएफ ने लोडर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लोडर को कब्जे में लिया है।

मंगलवार को प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन जैसे ही कस्बा स्थित 43 -c क्रासिंग पर पहुंचने वाली थी, तभी ट्रैक किनारे सामान उतार रहा लोडर फंस गया।लोको पायलट की नजर जैसे ही लोडर पर पड़ी तो उसने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया।इस दौरान ट्रेन लगभग 5 मिनट क्रासिंग पर खड़ी रही।वहीं इस मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।जिसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घटना की छानबीन की।

आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि मामले में लोडर चालक पंकज कुमार पुत्र सुन्दरलाल निवासी प्यारेपुर थाना हरचंदपुर के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लोडर को कब्जे में लिया गया है।

More From Author

You May Also Like