न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद के डलमऊ में डलमऊ-फतेहपुर मार्ग पर नेवाजगंज गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक नेे बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में एक युवक ट्रक के पहियों के नीचे आकर कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव क्षत विक्षत होकर सड़क पर बिखर गया। वहीं साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जूही परम कानपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र सुंदरलाल और चंदन पुत्र गणेश प्रकाश डलमऊ कस्बा स्थित एवन टेंट हाउस की दुकान में चारपाई बुनने के लिए दो दिन पूर्व आए थे। शुक्रवार को रात को दोनों युवक बाइक से खाना खाने के लिए ढाबे पर जा रहे थे, मुराई बाग फतेहपुर मार्ग पर नेवाजगंज गांव के पास पीछे से आ रहे हैं तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस दौरान बाइक चला रहा अनिल कुमार ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी डलमऊ पहुंचाया।
कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था।
