न्यूज डेस्क।
रायबरेली जनपद में कार्तिक पूर्णिमा स्नान से लौटते समय श्रद्धालुओं की भीड़ ने जिले भर में जगह-जगह लगे हटिया मेलों से घर गृहस्थी का सामान खरीदा। बृहस्पतिवार को लोग परिवार के साथ हटिया मेलों में पहुंचे और मेले का आनंद लिया। चाट और जलेबी का भी स्वाद लिया गया।
कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को गोकना गंगा घाट, कोटिया चित्रा में सोहन सिंह की बाग व रामचंद्रपुर में हटिया मेला लगा। सुबह लोगों ने गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसके बाद हटिया मेले में लोगों ने परिवारजन के साथ मेले में खरीददारी की।
मेले में जमुनापुर, पचखरा, गोकना, सरांयभान, ऊंचाहार, हटवा, रामसांडा, मखदूमपुर, शहजादपुर, कोटिया चित्रा, कजियाना, किसुनदासपुर, बाबूगंज, इटौरा बुजुर्ग, कंदरावां गांवों से महिलाएं व बच्चे मेला देखने पहुंचे। मेले में महिलाओं ने बर्तन, झाड़ू, मथानी, रसोई का सामान व कपड़ों की खरीदारी की। साथ में जलेबी, सिंघाड़ा व मूंगफली खरीदा।
झूले का लुत्फ उठाने के लिए महिलाओं व बच्चों में उत्साह रहा। बच्चों ने चाट चाऊमीन, बर्गर, पिज्जा का स्वाद चखा। हटिया मेले के साथ देर शाम कार्तिक पूर्णिमा मेले का समापन हो गया। एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हटिया मेला शांति पूर्वक संपन्न हो गया है।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद डलमऊ से श्रद्धालु बेलहनी व घुरवारा में रुके और हटिया मेले का आनंद लिया। मेले में एक लोग दोस्तों से मिले और कुशल क्षेम पूछने के बाद मेले आनंद लिया। डलमऊ मुंसीगंज मार्ग में घुरवारा बाजार में हटिया मेले में मेलार्थियों ने खूब खरीदारी की। उधर लालगंज के करुणा बाजार चौराहा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घर गृहस्थी के उपयोग में आने वाले मिट्टी के बर्तनों के साज सज्जा की सामान खरीदी।
