न्यूज़ डेस्क।
रायबरेली जनपद के डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुरुआत मां गंगा आरती से की जाती है। इस बार गंगा आरती का नजारा अलग ही होगा। इस बार गंगा आरती के लिए वाराणसी से विशेष टीम को बुलाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग ने आरती को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।
आरती के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद गिरि, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, डीएम हर्षिता माथुर सहित जिले के सभी अधिकारी आरती में शामिल होंगे।
डलमऊ महोत्सव के संयोजक शुभम गौड़ ने बताया कि चार नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक महोत्सव चलेगा। पहले दिन क्षेत्रीय कलाकारों के अलावा अंकित राज ग्रुप बरेली के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष पं. बृजेश दत्त गोड़ ने बताया कि मेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
