रायबरेली जनपद के डीह में बिजली लाइन को दुरुस्त करने गए दो संविदा कर्मियों को तीन लोगों ने पीट दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिटाई से दोनों संविदा कर्मी घायल हो गए। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कस्बा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रवीण कुमार पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी देव प्रताप व पिंटू लाइन बिजली लाइन की मरम्मत करने के लिए वनपुरवा मजरे रोखा में पेड़ों की कटाई छटाई कर रहे थे।
आरोप है कि इसी दौरान गांव के लवकुश, करन, अरुण आए और दोनों कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लवकुश करन अरुण पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
