न्यूज़ डेस्क। सीतापुर जिले में पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसडीएम महमूदाबाद बीके सिंह ने बताया कि पराली जलाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पराली जलाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर तहसील के कर्मचारी व कृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान पराली जलाए जाने की घटना की पुष्टि होने पर चन्द्रभाल सिंह पुत्र प्यारेलाल नि० मझगवां मजरा उनेरा व रामनक्षत्र सिंह पुत्र राजाराम नि० देवरिया व मोहनलाल पुत्र सूरज बली नि० कहारपुर मजरा खाफा, फूलचन्द्र नि० अतरौली मजरा सिहारूखेडा व रामलखन पुत्र काशीराम नि० मितौरा और सुमेरी पुत्र छंगालाल नि० मोहम्मदपुर कदीम के ऊपर पराली जलाए जाने के कारण जुर्माना लगाया गया है।
बताया कि इन गांवों के राजस्व निरीक्षकों व लेखपालो को कड़ी चेतावनी जारी की गयी है। समस्त राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालो को यह भी निर्देश दिये गये है कि अपने अपने क्षेत्र में पराली ना जलाने के सम्बन्ध में मुनादी कराये। समस्त विकास खण्ड अधिकारियो को भी निर्देश दिया गया है कि अपने ब्लाक के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सहायको को अपने स्तर से निर्देशित करे कि अपने अपने ग्रामो पराली न जलाये जाने के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाये, जिससे पराली जलने की घटनाएं न हो।
कहा कि तहसील महमूदाबाद के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त किसान भाईयों से अनुरोध है कि धान की फसल काटते समय जड़ से कटवाएं तथा फसल अवशेष को न जलाएं क्योकि फसल अवशेष जलाने से प्रदूषण फैलता है जो कि स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है तथा मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है।
