लखनऊ। अयोध्या की बीकापुर तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम श्रेया की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब फरियाद करने आए दोहरी पातूपुर निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग गन्ना किसान राम तेज वर्मा ने सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के सचिव तुलसी राम यादव के ऊपर स्याही फेंक दी। उनके पास बैठे बीकापुर कोतवाली के उप निरीक्षक फखरुद्दीन और हैदरगंज थाना के उप निरीक्षक की वर्दी पर भी स्याही के छींटे पड़ गए।
इस घटनाक्रम से संपूर्ण समाधान दिवस में हलचल मच गई। पुलिस कर्मियों की ओर से आरोपी बुजुर्ग किसान को पकड़ कर सभागार से बाहर ले जाकर बैठा दिया गया। एसडीएम ने कपड़ा खराब हो जाने के चलते गन्ना सचिव को वहां से जाने के लिए कहा। बुजुर्ग गन्ना किसान रामतेज का आरोप है कि उनके पिता त्रिवेणी वर्मा की ओर से वर्ष 1990-91 में गन्ना समिति के माध्यम से केएम शुगर मिल, मसौधा को चार ट्रॉली गन्ना बिक्री किया गया था। 35 वर्ष बीत जाने के बावजूद इस गन्ने के पैसे का भुगतान नहीं हुआ है।
बुजुर्ग के अनुसार पहले कई साल तक उनके पिता पैसे के भुगतान के लिए लड़ाई लड़ते रहे। पिता की मौत के बाद वह खुद दशकों से लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है। इसके पहले 2018 में तहसील सभागार बीकापुर में ही तत्कालीन डीएम डॉ. अनिल पाठक और विधायक की मौजूदगी में समाधान दिवस में भी पैसे का भुगतान न होने से आहत बुजुर्ग रामतेज तत्कालीन जिला गन्ना अधिकारी से भी मारपीट कर चुके हैं।
एसडीएम श्रेया ने बताया कि गन्ने के पैसे का भुगतान न होने के पूरे मामले की जानकारी करके बुजुर्ग को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 50 शिकायतें आईं। इसमें 10 शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार सहित अन्य विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।