रायबरेली: ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक गांव की रहने वाली युवती पर उसके पिता ने बेटी व उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी खाने में नींद की गोलियां मिला कर घर पर प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाती हैं। पिता ने जान का खतरा बताया है। बेटी के इस कृत्य की हर कोई निंदा कर रहा है।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई है। युवक को कोतवाली बुलाया गया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
