न्यूज़ डेस्क। बहराइच जनपद के नानपारा में हाईवे तिराहा पर शुक्रवार को दिनदहाड़े 3 बजे के आसपास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वन रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित कब्रिस्तान की मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है पुलिस मौके पर पहुंची है।
ग्राम पंचायत मेहरबान नगर के मजरा फुलवरिया निवासी सहबूल अली पुत्र शाह मोहम्मद उम्र लगभग 55 वर्ष की 2 मोटरसाइकिल सवार लोगों ने शुक्रवार दोपहर बाद कुल्हाड़ी तथा चाकू से हमला कर गला रेत कर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि मृतक नमाज पढ़ कर साइकिल से घर आ रहा था तभी रास्ते में 2 व्यक्ति नकाबपोश आए आए उस पर हमला कर दिया जिसमें एक ने कुल्हाड़ी उसके सिर पर मारी तथा दूसरे ने चाकू से उसकी गर्दन तथा पेट में वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मृतक एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के बाद पिछले 2 वर्ष से हाय पेपर पेट्रोल टंकी के निकट मकान बनाकर रह रहा था। मकान के अगले हिस्से में वह चिकन और बिरयानी की दुकान भी चलता था। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी का कहना है की लाश को कब्जे में लिया गया है जांच की जा रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सहबूल घर से मैच 50 मीटर की दूरी पर पहुंचा था तभी पहले से घात लगाए लोगों ने उस पर हमला किया। हमलावर बाइक पर सवार होकर बायपास रोड पर फरार हो गए पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।