रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर निर्देशानुसार आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-II रायबरेली द्वारा जनपद के विभिन्न बाजारों में विशेष छापामार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ उत्तम एवं हरेन्द्र द्वारा खाद्य कारोबारकर्ता श्वेता स्वीट् हाउस, बसायन खेड़ा, सेमरी लालगंज रायबरेली के यहां से छेना व पनीर संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा खाद्य कारोबारकर्ता झुल्लन स्वीटस्, भोजपुर लालगंज, रायबरेली के यहां से बर्फी संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ उत्तम द्वारा पिक अप वाहन चालक गोविन्दपुर माधव पो० विशुनदासपुर, डलमऊ से खोया संग्रहित कर 94 कि०ग्रा० मूल्य 24440/- विनिष्टीकरण कराया गया इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी उदय राज मौर्य द्वारा खाद कारोबारकर्ता रमेश, दुर्गापुर बछरावां महराजगंज, रायबरेली के यहां से पनीर संग्रहित कर 30 कि०ग्रा० दूषित खोया मूल्य 8400/- विनिष्टीकरण कराया गया।
इस अभियान में आज कुल 58 नमूनें संग्रहीत किये गये है। इस अभियान कार्यवाही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रायबरेली के प्रभावी नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण हरेन्द्र, उदय राज मौर्य, कंचनलता तिवारी, शेफाली रस्तोगी, सत्येन्द्र यादव, महेन्द्र कुमार यादव, संजय कुमार त्रिपाठी एवं सौरभ उत्तम द्वारा सम्पादित की गयी। खाद्य कारोबारकर्ताओं को हिदायत दी जा रही है कि किसी भी दशा में अधोमानक/असुरक्षित / दूषित खाद्य पदार्थों का क्रय-विक्रय न करें तथा आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये।
खाद्य कारोबारकर्ताओं को यह भी चेतावनी दी जाती है कि बिना खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण के खाद्य कारोबार न करें एवं अपने खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण को प्रतिष्ठान में सहज दृश्यमान स्थल पर प्रदर्शित करें अन्यथा की दशा में कड़ी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।