।
रायबरेली=लालगंज । कस्बे के करुणा बाजार चौराहे पर सोमवार को टप्पेबाजों ने एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उसके जेवरात उड़ा लिए। ई-रिक्शा सवार दो अज्ञात युवक महिला से बातचीत के बहाने उसके कान के झुमके और अंगूठी लेकर फरार हो गए।
बाईपास रोड मोहल्ला निवासी राजेश्वरी (65) पत्नी नंदकिशोर किसी काम से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गई थीं। बैंक से बाहर निकलते ही ई-रिक्शा पर बैठे दो युवकों ने उन्हें रोका और बातों में उलझा लिया।
महिला ने बताया कि युवकों ने ऐसा बरगलाया कि उन्होंने अनजाने में अपने झुमके और अंगूठी खुद ही उतारकर उन्हें दे दी। कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया, तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। टप्पेबाजों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। (संवाद)