मिथलेश खुद बनाते हैं मां की प्रतिमा, ग्रामीण करते हैं पूजा

रायबरेली। हर साल की तरह इस बार भी जगतपुर कस्बा निवासी मिथलेश कुमार सोनी मां दुर्गा की अपने हाथों से बनाई गई प्रतिमा को स्थापित करेंगे। ग्रामीणों का पैसा अधिक खर्च न हो और प्रतिमा भी सुंदर बने, इसके लिए मिथलेश पिछले तीन वर्षों से नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमा बनाकर उन्हें पंडाल में स्थापित करते हैं। वहीं गांव के लोग नौ दिन तक नियमित सुबह शाम पूजा व आरती में शामिल होते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि देवी की प्रतिमा को खरीद कर लाने में बहुत पैसा खर्च हो जाता था। इस पर मिथलेश कुमार ने पैसा बचाने के लिए खुद प्रतिमा बनाने का फैसला किया।

मिथलेश कुमार बताते हैं कि मां दुर्गा, माता लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश व भगवान कार्तिकेय जी की प्रतिमा बनाने में करीब 15 हजार खर्च आता है। 45 दिन में पांच प्रतिमाएं तैयार होती हैं। घर के लोग भी इस काम में हाथ बंटा रहे हैं।

More From Author

You May Also Like