रायबरेली: जगतपुर के बिंदागंज की गुलशन (22) पुत्री सगीर शुक्रवार को घर में काम करते समय बिच्छू ने डंक मार दिया। युवती की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसे आनन फानन सीएचसी में भर्ती कराया। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहां पर उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। बेटी की मौत होने की सूचना मिलते ही परिवारजन में चीख पुकार मच गई। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया युवती की मौत होने की सूचना मिली है। जांच की जा रही है।