• Mon. Nov 10th, 2025

Sashakt News

सशक्त न्यूज़- सच्ची और सशक्त ख़बर

राजस्व निरीक्षकों से बोली मंडलायुक्त काम में सुधार लाइए नहीं तो होगी कार्रवाई,

News Desk

ByNews Desk

May 17, 2025
FB IMG 1747490053065 राजस्व निरीक्षकों से बोली मंडलायुक्त काम में सुधार लाइए नहीं तो होगी कार्रवाई,

रायबरेली: महराजगंज तहसील सभागार में शनिवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त के सामने कई फरियादियों ने बताया कि धारा 116 व 24 की पत्रावली में आदेश होने के बाद भी अनुपालन राजस्व निरीक्षक अनुपालन नहीं करा रहे हैं। जिसपर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को परेशान करने की आदत बदलिए। काम में सुधार लाइए नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजस्व विभाग की 46, पुलिस 13, विकास विभाग की 10 समेत 85 शिकायतें आईं, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके निपटारा कर दिया गया।
जनई ग्राम पंचायत के चंद्रमोहन सिंह, रतीपाल, शनि सिंह, आदित्य सिंह व रामसजीवन समेत 24 ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि भूमि की गलत मालियत लगाकर काश्तकारों की भूमि इधर-उधर की जा रही है। मामले में मंडलायुक्त ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एडवोकेट रणविजय सिंह ने आरटीओ की मिलीभगत से कस्बे से दिल्ली तक छह से अधिक अवैध बसों के संचालन की शिकायत की, इस पर मंडलायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उमरपुर के रामचंद्र ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि गांव के किनारे 32 बीघे भूमि में तालाब है। इस भूमि काे कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कर लिया है। कमिश्नर ने जल्द ही मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, एएसपी संजीव सिन्हा, एसडीएम सचिन यादव, तहसीलदार मंजुला मिश्रा मौजूद रहीं।

इनसेट

एक्सईएन को लगाई फटकार
स्वयंवर सिंह मजरे ज्योना के रामप्रसाद ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनके घर के पास ट्रांसफार्मर लगा है। जिसके पोल मकान की ओर झुक गए हैं। कई बार मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक के बाद एक कई कई शिकायतें आने पर मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता ओपी सिंह को कड़ी फटकार लगाई और ठीक से काम करने के निर्देश देते हुए उनके विरुद्ध जांच के आदेश दिए भी दिए हैं।

इनसेट

डायनिंग शेड का किया उद्घाटन
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने पारा कला स्थित कंपोजिट विद्यालय में 639358 रुपये खर्च कर बनाए गए डायनिंग शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद विद्यालय के छात्रा नाव्या, राहुल, नीता आशीष, सोनू, अल्का अग्रवाल, प्रीती, संजना व दिव्य प्रताप पाठ्यक्रम से जुड़ी सामग्री भेंटकर उनका उत्साह वर्धन किया। इसके बाद वह गढ़ी पोखरनी में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और पौधारोपण किया। मंडलायुक्त ने अमृत सरोवर का रखरखाव और साज सज्जा देखकर कार्य की सराहना की। इस दौरान डीएम व मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय मौजूद रहे।

Related posts:

जांच में दोषी पाए गए आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को आबकारी मंत्री ने किया बर्खास्त

  लख...
Monday November 10, 2025

पंडित जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

न्यूज नेटवर्...
Monday November 10, 2025

जल्दी पैसा कमाने में तीन हजार लोगों ने गंवा दिए 50 लाख

  न्...
Monday November 10, 2025

स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही से गई नवजात की जान

न्यूज नेटवर्...
Sunday November 9, 2025

रायबरेली में गेगासों गंगा पुल के मरम्मत पर खर्च होंगे 16 करोड़, काम शुरू

न्यूज़ नेटवर...
Sunday November 9, 2025

मदरसा प्रबंधन पर दुराचार का आरोप केस दर्ज

सीतापुर म...
Saturday November 8, 2025

स्नातक वर्ग 2025 और एन.आई.एफ.टी. के 40 वर्षों की रचनात्मक उत्कृष्टता का उत्सव

रायबरेली।  व...
Saturday November 8, 2025

विद्यालय निमार्ण का ठेका दिलाने के बहाने ठगे 50 हजार

  न्...
Friday November 7, 2025

पेंशन भोगी अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर कोषागार में स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना करें सुनिश...

पेंशन भोगी अ...
Friday November 7, 2025