रायबरेली. लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर बुधवार तड़के 3:00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से कर सवार दरोगा और हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि महिला सिपाही घायल हो गई.
आगरा के रहने वाले दरोगा प्रदीप कुमार 36 प्रयागराज हासिमपुर के रहने वाले हेड कांस्टेबल अभय 32 और यही की रहने वाली आरक्षी रूपा कर पर सवार होकर लखनऊ जा रही थी. जिगना गांव के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. सभी को सीएससी जगतपुर पहुंचाया गया जहां पर दारोगा और हेड कांस्टेबल को मत घोषित कर दिया गया।
जगतपुर पुलिस का कहना है कि दरोगा मेरठ हेड कांस्टेबल लखनऊ और महिला सिपाही की तैनाती नोएडा में है. हादसे की जांच कराई जा रही है