• Sat. Sep 27th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    बालिका को अपहृत कर ले गया किराएदार

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 25, 2024
    2a6bccc6 9a8e 47db B8b2 15d9565b749f1642534220406 1642557121

    लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के चचिहा मोड़ दौलतसिंह का पुरवा गांव में एक किराए के मकान में रहने वाला व्यक्ति अपने ही मकान मालिक की 12 वर्षीय बेटी को अपहृत कर ले गया। सूचना पर पुलिस टीमें आरोपी व बच्ची की तलाश में जुट गई हैं। उरई जालौन का रहने वाला अमर चचिहा मोड़ के निकट एक किराए के मकान में पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। वह पानी के बताशे बनाकर बेचने का काम करता था।

    मंगलवार की देर रात आरोपी व्यक्ति मकान मालिक की बारह वर्षीय बेटी को मकानमालिक की ही कार में बैठाकर अपहृत कर ले गया। सुबह उठने पर घरवालों को जानकारी हुई तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कई टीमों को खोजबीन के लिए रवाना किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बच्ची की खोजबीन के लिए टीमों को भेजा गया है। आरोपी की पत्नी व बच्चे कोतवाली में हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *