लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के चचिहा मोड़ दौलतसिंह का पुरवा गांव में एक किराए के मकान में रहने वाला व्यक्ति अपने ही मकान मालिक की 12 वर्षीय बेटी को अपहृत कर ले गया। सूचना पर पुलिस टीमें आरोपी व बच्ची की तलाश में जुट गई हैं। उरई जालौन का रहने वाला अमर चचिहा मोड़ के निकट एक किराए के मकान में पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। वह पानी के बताशे बनाकर बेचने का काम करता था।
मंगलवार की देर रात आरोपी व्यक्ति मकान मालिक की बारह वर्षीय बेटी को मकानमालिक की ही कार में बैठाकर अपहृत कर ले गया। सुबह उठने पर घरवालों को जानकारी हुई तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कई टीमों को खोजबीन के लिए रवाना किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बच्ची की खोजबीन के लिए टीमों को भेजा गया है। आरोपी की पत्नी व बच्चे कोतवाली में हैं।