मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार, रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। खोए हुए मोबाईल फोन के बारे में पूछने पर पड़ोसी गांव के एक दबंग ने युवक को पीटकर घायल कर दिया। सर में चोट आने से लहूलुहान हुए युवक ने कोतवाली में प्रार्थना देकर मुक़दमा दर्द कराने की माँग किया है। पुलिस ने युवक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के चक मिलिक मजरे कोटरा बहादुरगंज गांव निवासी धर्मराज ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए यह आरोप लगाया है कि सबीसपुर गांव के एक युवक ने कुछ दिन पहले उसका फोन चोरी कर लिया था। तब से वह कहीं गायब था। बुधवार की दोपहर क़रीब एक बजे गांव के ही पास जब उसकी मुलाकात हुई तो युवक से जैसे ही खोए हुए मोबाइल के बावत पूछा तो वह आक्रोशित हो गया, और पीड़ित की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान युवक ने हाथ में पहना हुआ कड़ा पीड़ित के सर पर ही दे मारा इससे उसके सर में चोट आ गई और वह घायल हो गया। लहूलुहान हालत में युवक कोतवाली पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की माँग किया। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेज दिया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।