Img 20241023 063934

ऊंचाहार-तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया, घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

एनटीपीसी कालोनी निवासी अंशुमान 26 वर्ष फोटोग्राफी का काम करता है, मंगलवार की सुबह वो किसी काम से ऊंचाहार आया था, वापस तहसील की तरफ लौट रहा था,तभी पूरे मानी मजरे खोजनपुर गाँव के सामने डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, घटना में बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।