रायबरेली : 26 जनवरी 2025 को 76 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन व जन नायक राहुल गांधी जी के प्रेरणा से जय बापू जय भीम जय संविधान पदयात्रा का आयोजन किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व जिला पंचायत सदस्य डलमऊ तृतीय वीरेंद्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में तिलक भवन कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर घंटाघर रामकृपाल चौराहा सुपरमार्केट खालसा चौक होते हुए हाथी पार्क डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व संबोधन से संपन्न हुआ।
जय बापू जय भीम जय संविधान पदयात्रा में सभी महापुरुषों के जयकारे के साथ-साथ देश के जवान व किसान के नारे लगाए गए पदयात्रा के दौरान सभी स्थलों पर माल्यार्पण किया गया यह पदयात्रा महात्मा गांधी जी डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी और हमारे संविधान में निहित मूल्य की विरासत को संरक्षित करने के लिए है।
76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह तय किया गया कि आज से जिले के समस्त ग्राम सभा न्याय पंचायत ब्लॉक व विधानसभा जिले के प्रत्येक कोने में जाकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में किया जाना सुनिश्चित किया गया एवं आगामी 2027 तक इस लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के सपनों का भारत की मुहिम को साकार करने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर कल्याण श्रीवास्तव राम सुंदर निर्मल यशपाल भारती जितेंद्र पासी सीतांशु मौर्य योगेश कुमार मोहम्मद उमर रिजवान खान अमित पासी राजेंद्र मौर्य शिवचरित्र अभिषेक मौर्य अतुल सिंह रमाकांत मौर्य दुर्गेंद्र चौधरी विपिन पाल प्रशांत मौर्य आशीष वर्मा मनीष यादव अजमल खान हनुमान अंबेडकर अखिलेश बागी शुभम कुमार सचिन पंकज यादव दीपक कुमार आदि क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहें ।