तनू बनी कोटेदार

ऊंचाहार-ग्राम प्रधान की अध्यक्षता व नोडल अधिकारी की देखरेख में आयोजित कोटे का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें तनु मौर्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

ब्लाक क्षेत्र की ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत में पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को कोटे के चयन के लिए बैठक आयोजित हुई थी, लेकिन कोरम न पूरा होने से बैठक निरस्त हो गई थी।

एक महीने के बाद गुरुवार को दोबारा ग्राम प्रधान धनराज यादव की अध्यक्षता व नोडल अधिकारी एडीओ कॉपरेटिव रमेश कुमार की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई।जिसमें तनु मौर्य व उजीता सिंह ने कोटे के चयन के लिए दावेदारी पेश की।लेकिन समय रहते हो उजीता ने नाम वापस ले लिया, जिसके बाद तनु मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुई।

इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी रुद्र प्रताप सिंह व कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

Similar Posts