ऊंचाहार: पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने महिला का जीवन दूभर कर दिया है। आरोप है कि वह आते-जाते उसे रास्ते में धक्का देकर परेशान करते हुए धमकाता रहता है। यही नहीं युवक द्वारा कई बार महिला के साथ मारपीट भी की गई है। जिससे उसके गर्भस्थ शिशु को भी नुकसान पहुंचा है। गुरुवार को पीड़िता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
मुगलपुर मजरे अरखा निवासी शेरा बानो का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक आए दिन उसे परेशान करता रहता है। वह आते-जाते रास्ते में उसे धक्का देकर धमकी भी देता है। महिला गर्भवती हैं, इसके बावजूद युवक उसके साथ मारपीट करता है। जिससे उसके पेट में पल रहे गर्भस्थ शिशु को हानि पहुंच सकती है।
कहा कि युवक की हरकतों से तंग आकर उसका घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। कार्यवाहक कोतवाल दीपक कुमार ने बताया कि दोनों पड़ोसी हैं। दोनों के मध्य काफी समय से विवाद चला आ रहा है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
