ओनई माइनर कटी , तीन सौ बीघा फसल जलमग्न

न्यूज़ डेस्क : सिंचाई विभाग को लापरवाही किसानों पर भारी पड़ गई। समय पर सफाई न होने व अधिक पानी छोड़े जाने से ओनई माइनर की पटरी कट गई। जिससे क्षेत्र के करीब 100 किसानों की करीब 3 सौ बीघे फसल जलमग्न हो गई।माइनर कटने की जानकारी होते ही। मौके पर पहुंच कर किसानों ने एस डी ओ सौरभ चौधरी को जानकारी दी।

सूचना के बाद भी बुधवार शाम तक विभाग का कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे किसानों में आक्रोश है। ओनई माइनर सारी पुर रजबहा से निकल ती है।

थूलवासा , पूरे भोला, बघेल समेत दर्जन भर गांवों से होकर तैबत पुर नैया नाला तक जाती है। इस नहर से हजारों किसानों की फसल की सिंचाई होती है। बुधवार की देर रात रात खैरा गांव के पास अचानक माइनर की पटरी कट गई। किसान राम बहादुर, सुरेश , शिव दुलारे, राम मिलन समेत दर्जनों किसानों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन ऐसी घटनाएं हो जाती है। शिकायत के बाद भी नहर विभाग से कोई अधिकारी मौके तक नहीं पहुंचा। एसडीओ सौरभ ने बताया कि जानकारी मिली है। मजदूरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही कटी नहर को दुरुस्त किया जाएगा।

Similar Posts