रायबरेली: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज गोकर्ण गंगा घाट ऊंचाहार रायबरेली में संजय कुमार जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति रायबरेली द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण का उद्देश्य गंगा तटीय लोगों के साथ गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता को बनाए रखने हेतु लोगों जागरूकता की पहल को बनाए रखना रहा।
इस दौरान गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए गंगा के दर्शन एवं स्नान के लिए आए लोगों को परियोजना अधिकारी द्वारा सचेत किया गया कि गंगा में स्नान हेतु अधिक गहराई में प्रवेश न करें एवं घाट के पुरोहितों से वार्ता कर आसपास एवं गंगा नदी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने की अपील दी गयी। सहायक अनुदेशक प्राथमिक विद्यालय उदय चंद द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता को स्वभाव एवं संस्कार से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
घाट के पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी द्वारा बताया कि गोकर्ण गंगा घाट राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत अभी निर्माणाधीन है। गंगा का जल स्तर बढ़ गया है। इसलिए अभी कार्य बाधित है शीघ्र ही निर्माण कार्य भी चालू होगा। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकानों एवं उनके आसपास पॉलीथीन एवं कूड़े कचरे के साथ साथ गंदगी का अंबार बना हुआ है, जिसे देखते हुये परियोजना अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार से टेलिफोनिक वार्ता कर इसे दूर करने हेतु सूचित किया गया, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शीघ्र ही गंदगी के अंबार को टीमें लगाकर दूर कराने हेतु आश्वस्त किया गया।
भ्रमण के दौरान मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वयं सेवकों एवं युवा मण्डल सदस्यों आदित्य प्रताप सिंह एवं अनूप कुमार द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्वच्छता ही सेवा के मुहिम को साकार करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया एवं उपस्थित सभी लोगो के साथ स्वच्छता शपथ भी कराया गया। इस दौरान गुड्डू अर्पित रमाकांत मिश्र राजेश कुमार ज्ञान शंकर विजय दास एवं अन्य स्वयं सेवक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।