ऊंचाहार, रायबरेली। सड़क पर बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई घटना में बाइक सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये, सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से दो घायलों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है।
कोतवाली क्षेत्र के पूरे मालिन मजरे बहेरवा गाँव निवासी अजय कुमार 25 वर्ष शुक्रवार की दोपहर किसी काम से जमुनापुर जा रहा था, तभी भैंसासुर सवैया गाँव स्थित पुलिया के पास बाइक सवार शिवप्रसाद 42 वर्ष निवासी लक्ष्मीगंज की बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, घटना में बाइक सवार दोनों लोगों के अलावा शिवप्रसाद की पत्नी शिवदेवी 40 वर्ष घायल हो गई, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया ।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे, जिसमें शिवप्रसाद व अजय को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।