न्यूज़ डेस्क: शुक्रवार को बिठूली गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा का नेतृत्व पूर्व सैनिक गणेश शंकर दीक्षित ने किया।
कलश यात्रा बिठूली, रानीखेड़ा, व कोरवां गांवों की गलियों से गुजरी। श्रृद्धालुओं ने रास्ते में पड़ने वाले हर मंदिर में पूजा अर्चना की व समाज में गिर रहे आदर्शों के अवमूल्यन को रोकने की विनती भी की। सभी ने संकल्प लिया कि वे सात दिनों तक भागवत कथा का श्रवण कर उसे आत्मसात करेंगे व गांव में फिर से प्रेम व सद्भाव स्थापित करने हेतु एकजुट रहेंगे।
दीक्षित ने कहा कि सभी को अपने पूर्वजों के इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस यात्रा में शामिल लोगों में श्रीमती सुशीला दीक्षित, उदय शंकर त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत त्रिवेदी, अजय शुक्ला, श्रीकांत त्रिवेदी, महेश दीक्षित, विमल (पूर्व प्रधान), हरिओम दीक्षित, राजेश दीक्षित, श्रीराम तिवारी, प्रवीण तिवारी, सुंदर त्रिवेदी, सुंदर मिश्रा, मुन्ना दीक्षित, आदि मौजूद रहे।