न्यूज़ डेस्क: बचत भवन सभागार में सोमवार को जिला अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की शुरुआत आईसीडीएस विभाग द्वारा कराए जा रहे पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम से की गई। जिसके बारे में रॉकेट लर्निंग संस्थान की असीम शर्मा द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।
पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कैपेसिटी बिल्डिंग का कार्यक्रम है, जिसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
जिन ब्लॉकों में निर्माण कार्य की प्रगति धीमी थी वहां के बीडीओ के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा कड़ी चेतावनी निर्गत की गई। IFA टैबलेट के बारे में महोदया द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस मिलकर गोलियों का वितरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ,सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्र ,रॉकेट लर्निंग के संस्थान से प्रतिनिधि स्टेटमेंट असीम शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सभी सीडीपीओ व मुख्य खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
