रायबरेली: मुराई बाग मुंशीगंज मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग में तैनात गेटमैन को शनिवार को पीआरडी जवान ने थप्पड़ जल दिया थप्पड़ मारने की घटना की जानकारी होते ही आसपास के सैकड़ो लोग इकट्ठे हो गए और विरोध करने लगे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
शनिवार को शाम गेट बंद होने का समय था गाड़ी आ रही थी गाड़ी निकालने के बाद गेट खोलने को लेकर पीआरडी जवान हुआ गेटमैन के बीच विवाद होने की लोग बात कर रहे हैं लोग बता रहे हैं कि पीआरडी जवान ने गेटमैन ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। लोगों ने विरोध किया। गेटमैन ने विभागीय अधिकारियों को मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।