बहू ने सास की उंगली चबाई, देवरानी को भी पीटा, केस दर्ज

रायबरेली। घरेलू विवाद के दौरान बहू ने सास की उंगली काटकर उसे लहूलुहान कर दिया। जब देवरानी बीच-बचाव करने आई, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर कठोईया गांव का है, जहां बृहस्पतिवार को आरती और उसकी सास राजकली पत्नी शिवबोधन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में बहू ने सास की उंगली चबा ली, जिससे उसकी उंगली कट कर अलग हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गई। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे, जिनमें आरोपी महिला की देवरानी भी शामिल थी। जब उसने सास को बचाने की कोशिश की, तो बहू ने उसे भी धक्का मार कर गिरा दिया और उसके मारपीट की।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल भेजा। पुलिस ने सास की शिकायत पर आरोपी बहू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

More From Author

You May Also Like