मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली: पिपरी गांव में घर के पीछे की दीवार लांघकर घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत लगभग 15 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने पर लोगों के हाथ पैर फूल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
गांव निवासी सर्वेश सिंह चौहान की मां राम लली मंगलवार की शाम घर में ताला बंद कर रोहनिया गांव में हो रही श्रीमद् भागवत कथा सुनने गई हुई थी। खाली घर देख चोर उनके घर में घुस गए, और कमरे में रखा लोहे के बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी 35 हजार नगदी समेत लगभग पांच लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। तथा पड़ोसी राजू सिंह के घर भी चोर पीछे की दीवार लांघकर घर के अंदर प्रवेश कर गए। और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी 10 लाख कीमत की सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है इसके बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।