न्यूज़ डेस्क: रायबरेली लखनऊ हाईवे के प्यारेपुर के निकट पुआल काटने वाली ट्रैक्टर एवं मशीन को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर खड्ड में चला गया घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हुआ है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर इलाज चल रहा है जबकि बस पर सवार 40 सवारियां बाल बाल बच गई।
पुआल काटने वाला ट्रैक्टर व मशीन के साथ चालक उसे प्यारेपुर को ले जा रहा था तभी रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दिया घटना में ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र कुमार उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी कनहट घायल हो गया।उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर इलाज चल रहा है।
थाने के दरोगा मालिक राम साहनी ने बताया कि बस रोडवेज आलमबाग डिपो की है उस पर कुल 40 सवारियां थी और सभी सुरक्षित हैं जिन्हें दूसरी बस में स्थानांतरित कर भेज दिया गया है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।